Ayodhya

कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

 

अंबेडकरनगर। प्रदेश के कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मिशन मोड़ में प्रारम्भ किया गया है। इस योजना की लांचिंग मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा यूपी दिवस के शुभ अवसर पर किया जा रहा है। योजनान्तर्गत युवाओं एवं जन मानस को अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ने एवं उनकी हैंडहोल्डिंग कराये जाने के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार एवं बैंकवार समीक्षा की गयी। समीक्षा में यह पाया गया कि एनआरएलएम द्वारा 10, आरसेटी द्वारा 29, जिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा 5 का आवेदन लक्ष्य के सापेक्ष कराया गया तथा कौशल विकास मिशन, आईटीआई, सेवायोजन विभाग, डूडा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं महामाया मेडिकल कॉलेज विभागों के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष समयान्तर्गत आवेदन शत् प्रतिशत् कराये जाने के निर्देश दिए गयें। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं समस्त जिला समन्वयक बैंक को यह निर्देशित किया गया कि बैंकों में प्रेषित किए गए आवेदन पत्रों को समयान्तर्गत स्वीकृत वितरण की कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि 24 जनवरी को प्रथम चरण का आंवटित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबन्धक, उपायुक्त उद्योग, प्रधानाचार्य आईटीआई, निदेशक आरसेटी, अपर जिला सूचना अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!