Ayodhya

किसके आदेश से दोस्तपुर नपं. के बगैर रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रहे वाहन

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। सरकार अगर बिना रजिस्ट्रेशन के ही गाड़ी चलाने की अनुमति नगर पंचायत दोस्तपुर पुर को दी है तो आम पब्लिक को भी बिना रजिटेशन के गाड़ी चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी है इतना ही नहीं ड्राइवरों का ड्राइवर लाईसेंस भी नहीं है अगर आम पब्लिक रोड पर गाड़ी चलाये बिना कागज व बिना लाईसेंस के तो पुलिस क्यों नहीं हस्तक्षेप करती आखिर मे दोस्तपुर नगर पंचायत अपने सफाई कर्मचारियों को बिना लाईसेंस के ही टाऊन एरिया की गाड़ी अन्ट्रेन्ड ड्राइवर को गाड़ी थमा दिया गया है अगर इनके गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाता है तो एसडीएम तक सपोर्ट में आ जायेंगे ऐसे नगर पंचायत दोस्तपुर सुल्तानपुर के जिम्मेदार अधिकारी ही सरकार को लाखों का चूना लगाने से बाज नही आ रहे है एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सरकार यह कहती है कि हमारे सरकार में भ्रष्टाचार खत्म है लेकिन दोस्तपुर नगर पंचायत को जरा सा देख लीजिए अगर आप को विश्वास न हो तो नगर पंचायत दोस्तपुर की कोई भी गाडी का कागज मांग लो या फिर ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस ही माग लो तो खुद समझ में आ जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!