कार सवार लुटेरों ने व्यापारी को ओवरटेक कर पीटा, कार्यवाही में जुटी पुलिस
जलालपुर, अंबेडकरनगर। खरीदारी कर घर लौट रहे व्यापारी के साथ कार का पीछा कर लूटने का प्रयास किया गया। ओवर टेक कर व्यापारी के साथ मारपीट की गई। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना उपजिलाधिकारी आवास के सामने घटित हुई। मोहल्ला सब्जी मंडी पश्चिम तरफ निवासी दीपक गोयल पुत्र ओम प्रकाश गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार की रात को जलालपुर के कुछ दुकानदारों और बच्चों के साथ कार से जलालपुर लौट रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लगभग 12 बजे अर्ध रात्रि को मालीपुर थाना के सुरहुरपुर तिराहे से नरेंद्र देव इंटर कॉलेज मार्ग की तरह से जा रहा था। जब कार सुरहुरपुर से जलालपुर की तरफ मुड़ी उस समय मोड़ पर दो कार खड़ी थी। कार जैसे ही आगे कुछ दुर पहुंची तिराहे पर खड़ी एक कार जिसका नंबर यूपी 32 एएन 5333 था वह लुट के उद्देश्य से पीछे लग गई। कर्मीसरपुर गांव से उसने हॉर्न बजाना और डिपर मारना शुरू कर दिया। डर बस कार को पास नहीं दिया गया। कार जब उपजिलाधिकारी आवास के सामने पहुंची तो पास दिया गया। पीछे कार से उतरे दो बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया किंतु कार में कई लोगों को बैठा देख लूट का प्रयास करते हुए कई झापड़ मार वापस फरार हो गया।रात में कोतवाली पहुंच पुलिस को सूचना दी गई और मंगलवार की सुबह एक ज्ञात और कई अज्ञात के विरुद्ध लूट मारपीट समेत अन्य की तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि घटना की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।