Ayodhya

करेंट की चपेट में आकर किशोर की गयी जान

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के चौनपुर गांव में बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौनपुर निवासी रामधारी यादव का पुत्र प्रियम यादव दोपहर करीब 3 बजे चारा काटने वाली मशीन चलाने के लिए मोटर का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!