कटका थाना क्षेत्र में नाबालिग व युवती का अपहरण, आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा
-
कटका थाना क्षेत्र में नाबालिग व युवती का अपहरण, आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा
जलालपुर,अंबेडकरनगर। सर्किल के कटका थाना क्षेत्र में एक नाबालिग समेत दो लड़कियों को फुसलाकर घर से भगा ले जाया गया। पहली घटना बीते मंगलवार की है। जहां घर से स्कूल जाने के लिए निकली 15 वर्षीय बालिका शाम को वापस घर नहीं आई। काफी खोजबीन करने के पश्चात पता चला कि आयुष उर्फ गोलू पुत्र विनोद निवासी ग्राम हैदराबाद थाना कटका उक्त बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वहीं दूसरी घटना बीते 16 मार्च की है जहां 21 वर्षीय युवती को रबीउल्लाह पुत्र मोहम्मद इजहार निवासी भेदवरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा युवती को फोन कर मिलने बुलाया गया तथा मिलने के पश्चात वह युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया। युवती के पिता द्वारा काफी खोजबीन करने के पश्चात भी उन दोनों को कहीं पता नहीं चला। उक्त दोनों घटनाओं में पीड़ित पिताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष काटका यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि पुलिस परिजनों व परिचितों की मदद से दोनों लड़कियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त मोबाइल लोकेशन भी ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है जल्दी ही लड़कियों को घरवालों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।