Ayodhya

औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों की जांच कर दवाओं का लिया नमूना

  • औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों की जांच कर दवाओं का लिया नमूना

अम्बेडकरनगर। औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा संदीप मेडिकल एजेंसी किछौछा रोड बसखारी एवं रिया मेडिकल स्टोर टांडा रोड बसखारी के औषधि भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव व औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान जो भी कमियां पाई गई 3 दिन के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया की प्रतिष्ठान में अंदर एवं बाहर कैमरा अनिवार्य रूप से लगाए तथा नारकोटिक युक्त औषधियों को बिना डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के न दिया जाए। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही औषधियों का नमूना भी संग्रहित किया गया जिसमे रिया मेडिकल स्टोर से 3 तथा संदीप मेडिकल एजेंसी से 3 संदिग्ध औषधियों का कुल 6 नमूना संकलित कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!