ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा
-
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा
-
सांसद बनने पर गरीबों और मजलूमों की आवाज उठायेंगे-मुराद अली
अम्बेडकरनगर। लोकसभा चुनाव की बिगुल अभी बजा नहीं है लेकिन राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं कुछ पार्टियों के नेता अपनी दावेदारी पूरी तरह से करते हुए नजर आ रहे जैसे चौराहे-चौराहे पर होल्डिंग लगाना और गली मोहल्ले में पंपलेट चिपकाना और जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। कुछ पार्टियों के प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है और कुछ पार्टियों के नेता अपनी दाव लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं सिर्फ उनका मानना है कि हम सांसद बनकर ही रहेंगे वहीं बसपा सरकार मंत्री रहे और अब समाजवादी पार्टी के बैनर से लालजी वर्मा विधायक है उनको सपा अपना उम्मीदवार उन्हें घोषित कर दिया है और अभी कुछ पार्टियों की उम्मीदवार घोषित होना बाकी है वहीं गाजी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम के जिलाध्यक्ष गरीबों मजलूमों की आवाज को बुलंद करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी मुराद अली को पार्टी ने उन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है वे जिले की पांचो विधानसभाओं में जाकर लोगों से मिलकर हाल-चाल ले रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं वहीं मीडिया टीम के लोगों ने उनसे वार्ता किया तो उन्होंने कहा कि हम अपने हिम्मत के बल पर सर्व समाज की रक्षा के लिए चुनाव लड़ेंगे और इंशाल्लाह हम सांसद बन कर ही रहेंगे वहीं पर यह भी कहा कि लोकसभा में पहुंचकर गरीबों मजलूमों की आवाज को बुलंद करेंगे और उनकी हर समस्या का समाधान करने का काम करेंगे वहीं पर विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी सेकुलर पार्टिया हैं चाहे सपा हो बसपा हो कांग्रेस हो भाजपा हो सभी लोग सिर्फ मुसलमान का वोट लेना चाहते हैं लेकिन उनके ऊपर जो सरकार द्वारा हलाकान परेशान करने का काम किया जा रहा है उसको किसी भी नेता ने उनकी आवाज किसी भी सदन में आज तक उठाया नहीं उनके साथ धोखा किया गया है। सभी पार्टी सिर्फ मुसलमान का वोट लेना चाहते हैं लेकिन उनकी किसी भी समस्या को हल करने की उनके अंदर हिम्मत ही नहीं है इंशा अल्लाह ताला यदि मैं सांसद बन गया तो इन लाचारां की आवाज बन कर रहुंगा हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनके चुनाव लड़ने से सपा के मुख्य वोटरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मतदाताओं का कहना है कि अब हमें ऑप्शन के तौर पर इस प्रत्याशी को हर हाल में जितना है और विपक्षी पार्टियों के मंसूबे पर पानी फेरना है उनको यह एहसास हो जाएगी अब मतदाता अपने हक को जान चुका है वह किसी के बहकावे में नहीं आएगा अपने दिल और दिमाग से काम करेगा।