ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले का हुआ उद्घाटन, श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू
-
ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले का हुआ उद्घाटन, श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू
अंबेडकरनगर। रामनगर विकास खंड क्षेत्र के सिद्ध पीठ तपोस्थली बाबा गोविंद साहब धाम पूर्वांचल का ऐतिहासिक सुविख्यात मेला जो महीने भर चलता है। हर वर्ष की भांति इस बार 22 दिसंबर को गोविंद दशमी पर्व के नाम से आगाज होने जा रहा है। मेले में लाखों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु आकर गोविंद सरोवर में डुबकी लगाकर बाबा की समाधि पर खींचड़ी प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं। प्रसाद के रूप में लाल गन्ना,खाझा, रामदाना, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, गाय, भैंस, घोड़ा, गाड़ी आदि की बिक्री होती है।
लोग खरीदकर अपने गांव देश प्रदेश घर को ले जाते हैं। मुख्य अतिथि अयोध्या विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, विशिष्ट अतिथि मिथिलेश त्रिपाठी, यमुना चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर 232वां मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी के समेत जेई रमेश कुमार उपजिलाधिकारी शौरभ शुक्ला, खंड विकास अधिकारी रामनगर हौसला प्रसाद, एडीओ पंचायत बृजेश वमा, थानाध्यक्ष कटका यादवेन्द्र सोनकर, मेला प्रभारी कृपा शंकर यादव, हल्का लेखपाल अभिषेक यादव, पवन कुमार जिला पंचायत सदस्य,एवं सांसद संत कबीर नगर के प्रतिनिधि बीरेंद्र निषाद, पूर्व विधायक अनीता कमल पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह गोविंद साहब मंडल अध्यक्ष भगवान पांडेय रामनगर अभिषेक निषाद युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरविंदर सिंह मंटू पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हीरालाल निषाद रामप्रीत निषाद गुड्डू निषाद राजपति तिवारी विभूषण पांडेय विनय पांडेय रामजस भारती संजय यादव मेला समिति अध्यक्ष भोमेंद्र सिंह पप्पू अहिरौली गोविंद साहब प्रधान प्रतिनिधि संतोष निषाद भगवानपुर मंझरिया राजेंद्र निषाद तिघरा दाउदपुर वेदप्रकाश उर्फ पिंटू अमोला बुजुर्ग प्रधान दयाशंकर रोशन भियांव मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत कनौजिया दीपक शुक्ला समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी हुए उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।