ऐतिहासिक गोविंद साहब देव स्थान के मेला व्यवस्था की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
-
परिसर के मंदिरों की रंगाई पुताई के साथ सड़कों की मरम्मत का कार्य जोरों पर
अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक पवित्र गोविंद साहब देव स्थान पर आगामी माह से आयोजित होने वाले मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की टीम ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में तैयारियों का जायजा लिया। इसके उपरांत मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व डीएम ने बाबा गोविंद साहब की समाधि पर मत्था टेककर आशीर्वाद भी लिया। आगामी 10 दिसंबर से गोविंद साहब परिसर में मेला का आयोजन होना है जो आगामी 14 जनवरी तक चलेगा। मेला क्षेत्र में मठ मंदिरों का जहां रंग रोगन कार्य चल रहा है, वहीं पूरे मेला क्षेत्र को साफ सुथरा किया जा रहा है। गोविंद साहब आने वाले सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत कराई जा रही है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह गोविंद साहब पहुंचे। इस संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ डाक बंगले में बैठक कर प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में संचालित होने वाले वैरायटी शो थिएटरों आदि सभी मनोरंजन संसाधन केंद्रों की जिले स्तर से सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप लोगों की धार्मिक आस्था का सम्मान रखते हुए स्वस्थ मनोरंजन की अनुमति प्रदान की जाएगी, नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरांत डीएम ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला ऐतिहासिक हो श्रद्धा से पूर्ण हो इसीलिए किसी विभाग द्वारा यह नहीं कहा जाना चाहिए मेला के क्षेत्र में आता है मेला सबका है और सबको मिलकर संपन्न करना है। डीएम ने अधिकारियों को मेले की सभी तैयारियां समय पूर्व पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता गुप्ता ने जिला पंचायत द्वारा बताए गए व्यवस्थाओं पर संतुष्ट नहीं दिखे उन्होंने कहा कि हमें योजनाओं से नहीं मतलब है हमें किस जगह पर कितने कर्मचारी अधिकारी लगाए गए हैं उसकी पूरी लिस्ट चाहिए और वह कागजों नहीं धरातल पर दिखना चाहिए। एडिशनल एसपी विशाल पांडे कहा कि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की अभद्रता अश्लीलता और सामाजिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी हर स्तर पर नजर होगी मेला की गरिमा को धूमिल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इस मौके पर एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देव जिला पंचायत के प्रमुख अधिकारी विनोद कुमार वर्मा ,जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र सिंह, उप जिला अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, नायब तहसीलदार राजकपूर, क्षेत्राधिकारी जलालपुर, थानाध्यक्ष विवेक वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजाबाबू गुप्ता, एडवोकेट प्रेमलता भारती, मेला अध्यक्ष पप्पू सिंह ,मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद समेत परिवहन विभाग नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।