Ayodhya

एग्रीमेंट की जमीन को खातेदार ने दूसरे के नाम किया बैनामा, जालसाजी का मुकदमा दर्ज

 

अंबेडकरनगर। जमीन का एग्रीमेंट कर संपूर्ण धनराशि लेने के बाद खतौनी धारकों ने जमीन को दूसरे के नाम बैनामा कर दिया। जब एग्रीमेंट का हवाला देकर जमीन की मांग की गई तो वह अपनी बात से मुकर गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो किसान के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रकरण जहांगीरगंज थाना का है। जहांगीरगंज थाना के नरियाव निवासी नियाज अहमद पुत्र अबू बकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मामपुर निवासी महाबल ने अपनी खतौनी की जमीन गाटा संख्या 211 में 5 बिस्वा जमीन का एक लाख 20 हजार रुपए में एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट के दौरान 22ध्9ध्20 को 10हजार रुपए बयाना दिया है। एग्रीमेंट में संपूर्ण धनराशि मिल जाने के बाद बैनामा की बात कही थी।कई किश्तों में धनराशि मिलने के बाद उन्होंने बयान हल्फी देकर हस्ताक्षर कर चुका था। संपूर्ण धनराशि चुकता के बाद जब बैनामा की बात कही जाती तो आज कल का बहाना बनाया जाता।इस दौरान उक्त दोनों ने एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन कर जमीन दूसरे को बेंच दिया। अब जब बैनामा की बात अथवा रुपए की मांग की जाती है तो उक्त गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर पर उक्त दोनों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!