एक रात्रि में चोरों ने बनाया तीन घरों को निशाना, घटना की जांच में जुटी पुलिस

-
एक रात्रि में चोरों ने बनाया तीन घरों को निशाना, घटना की जांच में जुटी पुलिस
जलालपुर, अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक साथ तीन घरों में चोरी का मामला सामने आया है। कोतवाली जलालपुर के ग्राम भवानी पट्टी मड़ैया के निवासी संतोष यादव, इंद्रभान यादव उर्फ इंदु यादव तथा राम बाहोर यादव के घर में छत के रास्ते घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। एक साथ तीन घरों में हुई इस चोरी से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है वहीं पीड़ित परिवारों द्वारा घटना पर पर्दा डालने का प्रयास लोगों के गले नहीं उतर रहा है। मामले की सूचना पर कोतवाली प्रभारी जलालपुर दर्शन यादव द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया परंतु पीड़ित परिवारों द्वारा तहरीर नहीं दिए जाने के कारण अभी प्राथमिक की दर्ज नहीं की जा सकी है। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि सुनियोजित तरीके से चोरों द्वारा छत के रास्ते अंदर घुसकर चोरी की गई है। पीड़ितों से बात कर संदिग्धों के विषय में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना योजनाबद्ध तरीके से सटीक सूचनाओं की मदद से अंजाम दी गई प्रतीत हो रही है। पुलिस जांच में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे।