एंटी रोमियो टीम ने मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को किया जागरूक
जलालपुर अंबेडकर नगर-जलालपुर थाने की एंटी रोमियो टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन,नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करते हुए विस्तार से बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर ना करें.
यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि तुरंत एक्शन लिया जा सके। मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना जलालपुर की महिला आरक्षी शगुफ्ता खान, आरक्षी शीला यादव यादव द्वारा सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1090,112, 181,1098 के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
पुलिस थानों में कार्यरत महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें किशोरियों एवं महिलाओं के साथ अनैतिक व्यवहार, दहेज प्रथा अधिनियम,घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम,पास्को अधिनियम, एवं गुड टच, बैड टच के बारे में भी बताया गया।साथ ही यह भी बताया गया कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ना चाहिए।
बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए। लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करके महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा तथा भेदभाव को मिटाने हेतु हम सभी को एकजुट होकर मिलकर प्रयास करना होगा।
उक्त अवसर पर प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी, प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम,डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान, विद्यालय प्रभारी जफर अहमद ,आमिना खातून, तज्यींन आएशा, चिंता सोनी, हसन जहरा, प्रज्ञा उपाध्याय,संगीता राजभर,शेर अब्बास,गौरव कुमार, आसिफ नवाज, सानिया सिराज,मोहम्मद कैफ, मौहम्मद अहमद मौहम्मद शाहिद जमाल,मरगूब अहमद, उमैजा मरियम,किरन देवी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।