ई-रिक्शा पलटने से हुई युवक की मौत प्रकरण में चालक के खिलाफ केस
अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व ई रिक्शा पलटने से हुई युवक की मौत के मामलें में पुलिस ने चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या,लापरवाही पूर्ण तरीके से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना जैतपुर के नेवादा कलां गांव निवासिनी मुन्नी देवी ने जलालपुर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते सोमवार को उसका पुत्र कुंदन ई-रिक्शा से जलालपुर से सुरहुरपुर जा रहा था। रिक्शा अमित बारी निवासी नेवादा कला चला रहा था जो नशे में था। लापरवाही पूर्व ई रिक्शा चलाते हुए भड़भड़पुर जमालपुर मोड़ पर बिजली खम्बे से जाकर टकरा दिया और रिक्शा पलट गया। जिस पर बैठा कुंदन गम्भीर रूप से घायल होगया। राहगीर व रिश्तेदारों ने दूसरे वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।