इलाज के दौरान भीम निषाद की मौत,परिजनों ने की अस्पताल पर कार्यवाही की मांग
अंबेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के भीम निषाद नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने गुरुवार को शुकुल बाजार स्थित अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल की ओर से उन्हें पूरी तरह गुमराह किया गया। उक्त संबंध में मृतक के पिता की ओर से बसखारी थाने में तहरीर भी दी जा चुकी है। महमदपुर निवासी राम बृज ने थानाध्यक्ष बसखारी को दिए तहरीर में कहा है कि उनके छोटे बेटे 28 वर्षीय भीम निषाद की तबीयत बीते कुछ दिनों से गड़बड़ चल रही थी।
जिसका इलाज शुकुल बाजार स्थित आरसी मेडिकल सेंटर में चल रहा था। इसी क्रम में बुधवार को भीम दवा लेने की बात कह कर शुकुल बाजार गया था। देर रात एंबुलेंस से उसका शव घर पहुंचा। इसके बाद सभी लोग दंग रह गए। आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शुकुल बाजार पहुंचकर उक्त अस्पताल में घंटों हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल के लोगों ने मौत के रहस्य को छिपाए रखा और परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी। दूसरी तरफ अस्पताल के लोगों का कहना है की दवा तो दी गई लेकिन खाने से पहले ही सीढ़ी चढ़ते हुए वह व्यक्ति गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे प्रकरण में तमाम सवाल उठ खड़े हुए हैं। परिजनों की ओर से बसखारी थाने में अस्पताल की विरुद्ध तहरीर दी गई है।