Ayodhya

इण्डिया मार्का हैण्डपम्प से पानी लेने गये बच्चों को दबंगों ने पीटा,एक्सियन जलनिगम से शिकायत

  • इण्डिया मार्का हैण्डपम्प से पानी लेने गये बच्चों को दबंगों ने पीटा,एक्सियन जलनिगम से शिकायत
  • थाना जैतपुर क्षेत्र के सेहरी कोचपुर गांव के पीड़ितों ने मामले में जांच कराकर की कार्यवाही की मांग

अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के सेहरी कोचपुर निवासिनी भाना देवी पत्नी स्वर्गीय रामजीत पाल ने खंड विकास अधिकारी भियांव व अधिशासी अभियंता जल निगम को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी इंडिया मार्का टू हैंडपंप से विपक्षियों द्वारा पीने के लिये पानी न पीने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से विपक्षियों की हौसले काफी बुलंद है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा कोचपुर सेहरी में सरकारी जमीन पर विधायक कोटे से इंडिया मार्का हैंडपंप टू लगवाया गया है। गांव के ही छोटेलाल पुत्र बुधई पाल, विवेक पाल पुत्र हरीराम ,विनय पाल पुत्र संतलाल आदि लोगों ने उक्त हैंडपंप में समरसेबल लगा लिया है और उक्त हैंडपंप से उसे पानी पीने से रोका जा रहा है। बताया गया कि उसकी 12 वर्षीय नातिन स्नेहल जो कि अपने ननिहाल में ही रहती है विगत 26 मई को वह हैण्ड पम्प से पानी लेने के लिए गई थी, विपक्षियों ने पानी लेने से मना करते हुए उसे मारा पीटा और मां बहन की भद्द-भद्दी गालियां देते हुए पानी लेने से मना कर भगा दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना जैतपुर में की। 29 मईको दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया और लिखित समझौता कर दिया गया था कि उक्त इंडिया मार्का हैंडपंप से कोई भी व्यक्ति समरसेबल नहीं लगाएगा और पानी पीने के लिए कोई किसी को मना नहीं करेगा। अगर नल कभी बिगड़ जाए तो दोनों पक्ष मिलकर बनवाएं। इसके बावजूद विपक्षियों की दबंगई से बेवा भाना देवी व उसके परिजनों को विपक्षियों द्वारा पीने के लिए पानी नहीं लेने दिया जा रहा है। बताया कि उसने खंड विकास अधिकारी व थाना अध्यक्ष जैतपुर अधिशाषी अभियंता जल निगम को कई बार प्रार्थना पत्र के जरिए मामले से अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही न होने से पीड़िता को पीने के लिए पानी नहीं लेने दिया जा रहा है। पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी भियांव अंजली ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और उन लोगों को समर सेबल हटा लेने का निर्देश दिया गया है। फिर भी यदि किसी को पानी के लिए रोका गया, और लगवाया गया समरसेबल न हटाया गया तो उन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!