Ayodhya

आसोपुर डड़वा गांव में वन विभाग ने आरामशीन संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया

टांडा(अम्बेडकरनगर)। वनविभाग ने आसोपुर डड़वा गांव में संचालित अवैध आरा मशीन पर छापा मारा जिसमे अवैध आरा मशीन का संचालन करते हुए पाया गया वन विभाग ने आरामशीन संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।

वन न दरोगा बेचूलाल ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि अलीगंज आसोपुर डडवा थाना अलीगंज में मुहम्मद आसीम उर्फ मोना पुत्र स्व0 इसलाम निवासी जुवेर चौराहा टाण्डा के द्वारा अवैध रूप से स्थापित आरामिल पर मै वेचू लाल वन दरोगा एव हमराह श्री राजेन्द्र प्रसाद चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी टाण्डा, श्री इन्दू राज वर्मा उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार वन रक्षक, श्री सूर्यनाथ यादव वन रक्षक के साथ छापा मारा गया।

छापे के दौरान आरा मशीन के चारो तरफ वाउण्ड्री वाल से घिरा उसमें वडा फाटक लगा था जिसमें ताला बन्द था वाहर से लकड़ी के वोटे पर खड़ा होकर देखा गया अवैध आरा मशीन स्थापित पायी गयी एवं आम, महुआ के वोटे पडे दिखाई दिये अभियुक्त द्वारा रात्रि में चोरी छिपे अवैध मशीन का संचालन किया जाता है।

अभियुक्त का यह कृत्य भारतीय वन अधिनियम वर्ष 1927 की धारा 77, आरा मशीन स्थापना विनियमन नियमावली वर्ष 1978 की धारा 3,7, वृक्ष संरक्षण अधिनियम वर्ष 1976 की धारा 4,10 अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3/28 का उल्लघन किया गया है। वनविभाग की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!