Ayodhya

आसिफ हाशमी ने एक बार फिर लोगों से मानवता की अपील की

 

अम्बेडकरनगर। बसखारी निवासी आसिफ हाशमी ने आजमगढ़ के 8 साल की मासूम बच्ची शिफा अंसारी से बात की बच्ची ने कहा की मेरे अब्बा को बचा लो मेरे अब्बा जान की तबियत बहुत खराब है। उक्त जानकारी के बाद आसिफ हाशमी ने सभी लोगों से अपील कर हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया बताया की शाह आलम मंदौरी जिला आजमगढ़ के निवासी है जिनका एक्सीडेंट हो गया जिससे वो कोमा में चले गए उनका ऑपरेशन हुआ है सर में प्लेट लगी है। परिवार के पास जो था सब बेच के इनके ईलाज में लगा दिया। इनका इलाज आजमगढ़ जिले के डॉक्टर मोहम्मद दानिश के यहां इलाज चल रहा है। आसिफ हाशमी ने कहा की क्षेत्रीय विधायक से बात कर इस मामले में मदद ली जाएगी और लोगों द्वारा मदद ली जाएगी जिससे इलाज में कोई परेशानी न आए।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!