आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति ने नवागत सीएमओ का स्वागत किया

जलालपुर, अंबेडकरनगर। आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति की ओर से जिले के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा तिवारी, उषा पटेल (जिला अध्यक्ष,) सहित अन्य कार्यकत्रियों ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। स्वागत कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें आशा एवं आशा संगिनी बहनों की विभिन्न समस्याओं व अपेक्षाओं को प्रमुखता से रखा गया। इस मुलाकात में संगठन की ओर से तमाम मुद्दों पर सीएमओ डॉ. संजय से विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा तिवारी ने भरोसा जताया कि डॉ. संजय के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा आशा बहनों को अपेक्षित सम्मान और सहयोग मिलेगा। संगठन ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए आशा जताई कि जिले में आशा कार्यकत्रियों की स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।