Ayodhya

आईएम होप फाउंडेशन के बैनर तले इंडियन रेलवे टीम कैप्टन ने बच्चों में वितरित किए अनुदान

 

अम्बेडकरनगर। सामाजिक संस्था आईएमहोप फाउंडेशन जलालपुर ने प्रति माह की तरह अनाथ बच्चों को दो हजार रुपये की दर से शिक्षा अनुदान देकर एक बार फिर मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का कार्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन रेलवे टीम कैप्टन और आईपीएल प्लेयर प्रथम सिंह ने अपने हाथों से बच्चों को अनुदान का लिफाफा सौंपते हुए कहा कि अनाथ बच्चों का सहयोग करना बहुत ही पुण्य की बात है। उन्होंने कहा कि अगर मेहनत करने के लिए युवा तैयार है। कहीं भी पहुंच सकते हैं किसी फील्ड आगे बढ़ सकते हैं। इस संस्था द्वारा किया जा रहा सहयोग अनुकरणीय व सराहनीय है। मुख्य अतिथि के संग संस्था के संस्थापक अबूतोराब व अध्यक्ष फैजान मेंहदी,अरुण सिंह ने लगभग 70 बच्चों को दो-दो हजार रुपये का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन नियाज सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह,मास्टर जानिसार, भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद,हमदर्द काबिल फाउंडेशन उपाध्यक्ष मोहम्मद ओसामा समेत मौजूद रहे। इससे पहले नगर आगमन पर आशुतोष सिंह के निज आवास पर केयर इंडिया फाउंडेशन अध्यक्ष इशहाक अंसारी और व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल के द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। प्रमुख रूप से जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,सप्रिय गोयल आदित्य गोयल,राजीव सिंह,संतोष पाठक,डॉ. कमर जावेद समेत मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!