Ayodhya

अवैध अतिक्रमण की शिकायत को एसपी ने लिया संज्ञान, इब्राहिमपुर पुलिस को दिये निर्देश

अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के शहजौरा मोहल्ला गांधीनगर इल्तिफातगंज निवासी मेराज अहमद ने पुलिस अधीक्षक को शिकयती पत्र देकर उनके खतौनी के जमीन में दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण की जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है जिस पर उनके द्वारा गंभीरता से लेते हुए आदेश निर्गत किया गया है।
पीड़ित ने दिये शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी भूमि गाटा संख्या-227 जो पूर्व से ग्राम शहजौरा मोहल्ले में स्थित है। इस भूमि के कुछ भाग पर भगेलूराम व महेन्द्र कुमार द्वारा दो माह पूर्व टीन शेड अवैध रूप से रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे तत्कालीन थानाध्यक्ष ने शिकायत कर हटवा दिया था जैसे ही उनका तबादला हुआ उक्त लोगों ने दोबारा उसमें अतिक्रमण शुरू कर दिया है। मना करने पर अमादा फौजदारी हो जाते हैं। साथ-साथ फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी भी दी जा रही है। थाने पर समाधान दिवस के दौरान शिकायती पत्र दिया था जिसके क्रम में राजस्व व पुलिस की टीम द्वारा निशानदेही करवायी गयी फिर भी इन दबंगों पर कोई असर नहीं है। पीड़ित ने कहा है कि यह अवैध अतिक्रमणकारी दबंग प्रवृत्ति के हैं जिनके द्वारा मारपीट करने एवं हथियार चलाने में अपने को माहिर व प्रशिक्षित होना बताया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने स्थानीय पुलिस को स्थलीय निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण को हटवाने निर्देश दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!