Ayodhya

अयोध्या फेको हास्पिटल का गौहनिया में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

  • अयोध्या फेको हास्पिटल का गौहनिया में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

टांडा अम्बेडकरनगर। टांडा तहसील अन्तर्गत गौहनिया ग्राम सभा के आजादी के बाद प्रथम ग्राम प्रधान जो 1995 तक लगातार रहे मौलाना मो. फायक सिद्दीकी साहब के सम्मान में गौहनिया ग्राम में पंचायत भवन पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन अयोध्या फेको सेन्टर अयोध्या द्वारा किया गया, जिसमे अनेकों मरीजों ने अपनी नेत्रों की जांच करायी व लगभग 22 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिनका अयोध्या फेको सेन्टर अयोध्या मे निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।

कार्यक्रम में भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबन्धक मो. मुहिउद्दीन खान ने गौहनिया ग्रामसभा के ग्राम प्रधान जनाब अरशद सिद्दीकी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की विगत कई वर्षों से यहां के ग्राम प्रधान द्वारा जनहित ने इस कार्यक्रम का आयोजन करा अपने क्षेत्र के निवासियों का भला करा रहे उन्होंने प्रधान अरशद सिद्दीकी के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई अर्पित की अयोध्या फेको सेन्टर के चिकित्सक अंकुर त्रिपाठी ने मरीजों की ऑखो का परीक्षण कर दवा व नेत्र सुरक्षा सम्बन्धी सुझाव दिया विनोद मौर्या ने मरीजों को दवा उपलब्ध करायी व मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन हेतु अयोध्या गमन हेतु संगठित किया। कार्यक्रम में विनोद विश्वकर्मा, अहमद अली हाजी, रिजवानुल्लाह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!