अम्बेडकरनगरः जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के बाद और आया प्रबंधक का काला कारनामा

-
ढाई दशक में यूपी समेत अन्य प्रदेशों के शिक्षित बेराजगारों को नौकरी के नाम पर ठगी का मामला
-
अम्बेडकरनगर के थानों में प्रबंधक के खिलाफ दर्ज है दो दर्जन से अधिक धोखाधड़ी का मुकदमा
(अनिल पाण्डेय)
लखनऊ/अम्बेडकरनगर। यूपी के अम्बेडकरनगर जिले के शिक्षा क्षेत्र जलालपुर अन्तर्गत संचालित एडेड विद्यालय जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर के प्रबंधक का एक और नया काला कारनामा सामने आया है जिसमें उनके द्वारा इस यूपी समेत अन्य प्रदेशों के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है। ऐसे मामले में प्रबंधक के खिलाफ अम्बेडकरनगर के थानों में धोखाधड़ी के मुकदमें भी दर्ज है किन्तु ठोस कार्यवाही न किये जाने से उसके मनोबल पर अंकुश नहीं लग रहा है। आये दिन बेरोजगारों को ठगी बनाने का सिलसिला जारी है।
ज्ञात हो कि एडेड विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की स्थापना ढाई दशक पहले तत्कालीन सरकार ने किया था इसके बाद से प्रबंधकों को उनके कठिनाई निवारण अन्तर्गत नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी थी। इन सबके बावजूद भी माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक तथ्यों को छुपाकर नियुक्ति करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थे। हालांकि ऐसे मामले को सुप्रीम कोर्ट ने पूरी तरह से रोक लगा दिया। ढाई दशक के बीच जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर के प्रबंधक पुत्र सहित अपने गैंंग सदस्यों के जरिये शिक्षित बेरोजगारों को ठगी बनाये जाने का कार्य किया गया। सूत्रों के अनुसार विद्यालय में श्रृजित पद के सापेक्ष सैकड़ों शिक्षित बेराजगारों को यह कहकर 10-30 लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी वसूल किया गया कि जल्द ही नियुक्ति हो जायेगी और बेतन भी भुगतान होने लगेगा किन्तु किसी को नौकरी नहीं मिल सकी। निराश और हताश होकर लोग अपने दिये रकम की मांग अभी तक करते आ रहे हैं इसमें दो दर्जन ऐसे ठगी के शिकार लोग जिनसे रूपये की मांग पर विवाद हुआ और लोगों ने प्रबंधक के खिलाफ थानों में धोखाधड़ी का मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। जिसका मामला न्यायालय में बिचाराधीन है इतने गंभीर मुकदमों के बावजूद भी प्रबंधक द्वारा अभी भी शिक्षित बेराजगारों का ठगी का शिकार बनाये जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। दर्जनों तो ऐसे हैं जिन्हें यह उम्मीद है कि उनका दिया लाखों रूपया उन्हें वापस होगा। ऐसी दशा में वे चुप मारकर शालीनता से तकादा करते फिर रहे हैं कि हो सकता है उन्हें रकम मिल जाए। अम्बेडकरनगर संवाददाता के अनुसार जिले में जिधर देखिए वहीं जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का काला कारनामा बेखौफ चल रहा है अपनी मंशा में कामयाब होने के लिए उनके द्वारा संस्था कमेटी के पुराने सदस्यों जिनसे से उन्हें फर्जीवाड़ा करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी ऐसे लोगों के खिलाफ कूट रचित करके अपने ही परिवार के महिलाओं से लगभग डेढ़ साल पहले छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराकर समझौते के नाम पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर दी गयी। (और पढ़िये अगले अंक में )