अभावि परिषद की नगर इकाई जलालपुर का खेल कुंभ प्रतियोगिता आयोजित
अम्बेडकरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा जलालपुर कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज में विद्यार्थी परिषद द्वारा चल रहे अभियान नगर खेल कुंभ के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्राओं ने प्रतिभा किया। कॉलेज की प्रधानाचार्य आशा वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से विकास का एक माध्यम है जिसके तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी रुचि अनुसार खेलों की कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अतुल सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन का एक भाग होना चाहिए। जिससे उनके रुचि के अनुसार उन्हें एक मंच मिल सके जिससे वह अपनी प्रतिभा को समाज के बीच प्रदर्शित कर सकें। आज खेल के माध्यम से हमारे भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन हो रहा है। नगर खेल कुंभ के कार्यक्रम संयोजक के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमन वर्मा ने कहा कि आप सभी खेल के रुचि वाले प्रतिभा वान विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर के आपकी प्रतिभा का सम्मान विद्यार्थी परिषद कर रहा है। मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज में भी कबड्डी का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डा. जीशान हैदर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक गुप्ता कार्यक्रम संयोजक अमन वर्मा विराट वर्मा मंजीर अहमद व अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।