Ayodhya
अपहृत बालिका के भाई ने दर्ज कराया एफआईआर

टांडा,अम्बेडकरनगर। एक युवक द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बालिका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित सुबास कहार निवासी डिहवारे थाना हंसवर का स्थाई निवासी है। विपक्षी अरविन्द पुत्र फागूराम निवासी कटोखर थाना हंसवर अनुसूचित जाति का है। बीते दिनों समय करीब शाम 7.30 बजे विपक्षी पीड़ित की आविवाहित बहन आयु 23 वर्ष को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। जब उक्त ने घटना की जानकारी किया तो पता चला कि विपक्षी के परिवार वाले विपक्षी को उक्त कार्य करने हेतु प्रेरित किया जिसके कारण विपक्षी पीड़ित की बहन को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। बालिका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।