Ayodhya

अदालत के आदेश पर मेडिकल स्टोर से हुए लूट का अभियोग दर्ज

 

बसखारी, अंबेडकर नगर।न्यायालय के आदेश पर थाने की पुलिस ने लूट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कियहै । मिली जानकारी के अनुसार पांच जनवरी सन दो हजार पच्चीस को शाम के लगभग आठ बजे बसखारी बाजार के पश्चिमी चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर बसखारी बाजार के रहने अनंतलाल, लालबहादुर, विन्देश्वरी , संदीप व राहुल ने दुकान में रखे तीस हजार नगद, पचास हजार का सामान सहित लैपटॉप निकाल ही रहे थे कि मेडिकल स्टोर के संचालक अशोक कुमार दुकान में सोने के लिए पहुच गया और मना करने पर इन लोगो जानलेवा हमला करते हुए आरोपियों ने अशोक कुमार चोटिल कर दिया और सामान लेकर जाते हुए जान से मारने की धमकी दी । शिकायती पत्र बसखारी थाने में देने तत्कालीन थानाध्यक्ष ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित अशोक कुमार ने इंसाफ के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया अंततः न्यायालय से आदेश होने पर बसखारी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!