अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

टांडा,अम्बेडकरनगर। बाजार से घर वापस आ रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शन्जू देवी पत्नी स्व. सोनीलाल ग्राम अरुसा आजमपुर थाना हंसवर तहसील की स्थायी निवासिनी है। कि मेरे पति सोनीलाल उम्र लगभग 40 वर्ष का 4 दिसम्बर दिन बुधवार को शाम लगभग 6.30 बजे को बसखारी से घर के लिए आ रहे थे कि अरुसा आमजपुर स्थिति जगत नरायन महाविद्यालय के पास किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से गंभीर रुप से चोट लग गयी। जिसे गांव के लोगों के सहयोग से एम्बूलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल बसखारी ले गये वहां से रिफर मेडिकल कालेज सदर पुर गये जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसमें पूरा परिवार सदमें था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।