अकबरपुर-टाण्डा रेलवे लाइन पर अरखापुर में फाटक न होने से राहगीरों के लिए खतरा

टांडा,अम्बेडकरनगर। टांडा तहसील के कश्मीरिया के निकट अरखापुर गांव के पास रेलवे लाइन पर फाटक लगाने की मांग कई वर्षो से हो रही है। यहां से प्रतिदिन हजारो ग्रामीणों का साइकिल,बाइक व चार पहिया वाहनो से आवागमन होता है। लेकिन यहां पर रेलवे फाटक न होने से हमेशा खतरा बना रहता है। टांडा कश्मीरिया से अरखापुर व त्रिलोकपुर जाने वाले मार्ग पर पुष्पा खरवार महाविद्यालय,सरस्वती विद्या मंदिर,देव इंद्रावती महाविद्यालय,नवोदित इंटर कालेज है यह मार्ग से त्रिलोकपुर होते हुआ आसोपुर अलीगंज तथा खासपुर निकल जाता है कई गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग पर महाविद्यालय के निकट मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग है जहां फाटक न होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ट्रेनों के आने व जाने का तत्काल पता नहीं चल पाने से अक्सर छिटपुट घटनाएं रेलवे ट्रैक पर होती रहती हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव के पास रेलवे लाइन पर फाटक न होने के कारण आस-पास के लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा दूसरे गांवों में जाने के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे समय बर्बाद होता है वहीं आर्थिक क्षति भी होती है। जाड़े के मौसम में कोहरा होने पर स्थिति और भी भयावह हो जाती है। कोहरे का प्रकोप जब बढ़ता है तो ट्रेनों के आवागमन व सिग्नल का पता ही नहीं चलता है। इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि घने कोहरे में रेलवे लाइन पार करते ट्रेनों के आने का पता नहीं चलता है। इससे दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो जाता है।
फाटक की लंबे समय से है मांग
राम प्यारे विश्वकर्मा ,राजनाथ मिश्रा, तारादेवी कन्नौजिया आदि ने बताया कि रेलवे लाइन पर फाटक लगाने व रेल कर्मी की नियुक्ति के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक किसी ने इसे ओर ध्यान नहीं दिया।