Aligarh

अपने हिस्से की बात करने गये भतीजे को चाचाओ ने की जमकर पिटाई, मुकदमा दर्ज

टाडा (अम्बेडकरनगर)अपने हिस्से की बात करने गये भतीजे को चाचाओ ने की जमकर पिटाई, पीडित भतीजे की तहरीर पर पुलिस ने किया चाचाओ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज,

जईमआजाद पुत्र स्व. मो आजाद निग्रा. मो० छज्जापुर थाना को0 टाण्डा, हालपता- बजीरगंज- जिला फैजाबाद का मूल निवासी हूँ चूँकि मेरे और मेरे चाचागण , आफाक अहमद , सईद अख्तर, इफीस अख्तर पुत्रगण स्व0 मजरुहल हसनैन निवासीगण उपरोक्त से प्रापर्टी के बटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है.

जिसके लिए आज फिर मै पुनः चाचागण से बात करने के लिए उनके घर गया था, जहाँ मौके पर मेरे चाचा आफाक अहमद व सईद अख्तर मौजूद थे मैने जैसे ही अपने पिता के हक मांगने की बात शुरू की ही थी कि मेरे चाचा आफाक अहमद व सईद अख्तर मुझ पर आग बबूला होकर मारपीट करते से मारने की धमकी देने लगे कि निकल जा घर से नहीं तो मरवा कर फिकवा देंगे तेरी लाश तक नहीं मिलेगी.

इस दौरान मुझको हाथ और डंडो से इन लोगों ने भंदी हुए जान भंदी गालियाँ देते हुए खूब मारा और धक्का देकर घर से निकाल दिया और कहने लगे जा जो करना है कर लेना हम कुछ भी नहीं देगे,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.

पूरी खबर देखें
error: Content is protected !!