मरीजों के लिए छलावा साबित हो रही है स्वास्थ्य परीक्षण की एटीएम हेल्थ मशीन
-
मरीजों के लिए छलावा साबित हो रही है स्वास्थ्य परीक्षण की एटीएम हेल्थ मशीन
जलालपुर।अंबेडकरनगर। मरीजों की बीमारियों के तत्काल जांच और रिपोर्ट के लिए लगाई गई एटीएम हेल्थ मशीन शो पीस बन गई है। स्थापना से लेकर आज तक एक भी मरीज की जांच नही की गई है। यह हाल है अति ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सीएचसी भियांव और पीएचसी वंदीपुर में एटीएम मशीनों का। विदित हो कि मरीजों के बीमारियों की त्वरित जांच और मोबाइल पर रिपोर्ट के लिए सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों पर एटीएम हेल्थ मशीन की स्थापना लगभग 16 माह पहले की गई थी।
विधायक राकेश पांडेय ने अपने विधायक निधि से भियांव में दो मशीन की स्थापना किया था।इस मशीन से ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य 23 प्रकार की जांच और रिपोर्ट तत्काल मिलना था। सीएचसी भियांव में स्थापित हेल्थ मशीन को वंदीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया और यहां दूसरी मशीन लगा दी गई। गुरुवार को पड़ताल में दोनो एटीएम मशीन का कमरा खुला था किंतु मशीन काम नहीं कर रही थी।
मशीन में तकनीकी कमी और नेटवर्क की समस्या की जानकारी दी गई। भियांव सीएचसी पर तैनात संदीप विश्वकर्मा और वंदीपुर में कार्यरत अमित कुमार मरीजों की लैब में जांच कर रहे थे। भियांव में 60 से 80 और वंदीपुर में 40 से 50 मरीजों की जांच की जाती है। एटीएम हेल्थ मशीन बंद रहने से जांच ठप है। अधीक्षक डॉ उमेश चौहान ने बताया कि बगैर वाई फाई के मशीन से जांच होना मुश्किल है।