Ajab Gajab

पहले झिझक से छिपाती थी चेहरा, अब बिंदास दिखाने लगी दाढ़ी वाला लुक फिर हो गई ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग

कई बार इंसान के शरीर में कुछ ऐसे हार्मोनल चेंजेस होते हैं या फिर कुछ ऐसे हॉर्मोन्स की मात्र ज्यादा हो जाती है और शरीर में कुछ अजीबोगरीब परिवर्तन देखने को मिलते हैं. ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जिसे अपना जीवन बर्बाद लगने लगा. लोग उसके बदले रूप और अजीबोंगरीब शारीरिक परिवर्तन के चलते चिढ़ाने लगे थे. लोगों की बातें कानो में ऐसा चुभती कि उसने बाहर निकलना कम कर दिया. लेकिन कुछ समय बाद उसने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खुद को अपने असल रूप में पेश करना शुरू कर दिया. अब वो इतनी बिंदास है कि लोग उसके फैन होने लगे हैं .

अमेरिका की रहने वाली 30 साल की डकोटा कुक अपने चेहरे पर आती दाढ़ी से बेहद परेशान थी. झिझक के मारे वो अपना चेहरा छुपाती रहती थी, लोगों के ताने सुने. लेकिन अब वो इतनी बिंदास हो गई है कि अपने दाढ़ी वाले लुक के चलते सुर्खियों में आ गई. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग चर्चा का विषय बन गई है.

सौ.ट्विटर/ dakotasbeard-दाढ़ी वाले लुक के चलते सुर्खियों में आ गई 30 साल की डकोटा कुक

पहले करती थी शेव, अब रहती हैं बिंदास

एक वक्त था जब डकोटा को अपने दाढ़ी वाले लुक के चलते लोगों के बीच भेदभाव का शिकार होना पड़ता था. लोग उसे अजीब सी नजरों से देखते थे. फिर कोई पीठ पीछे, तो कोई सामने ही उसके बारे में भला बुरा बोलता था. पहले इन बातों का डकोटा पर प्रभाव भी पड़ता था. लेकिन अब वो इन सबसे उबर चुकी है. अक्सर आपने देखा होगा कई महिलाओं को भी हल्की दाढ़ी उग आती है लेकिन डकोटा के साथ ऐसा नहीं था उनके चेहरे पर बकायदा मर्दों की तरह लंबी और घनी दाढ़ी आती थी. पहले वो इसे छुपाना चाहती थी. झिझक भी महसूस करती थी. फिर एक दोस्त ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें अपनी सच्चाई के साथ लोगों का सामना करने की सलाह दी.

 

दाढ़ी वाली महिला के तौर पर बनी पहचानbeard grew on woman's face

चेहरे से दाढ़ी हटाने के लिए डकोटा को शेव करना पड़ता था. कई बार वो वैक्स का इस्तेमाल भी करती थी. लेकिन अब वो खुद को ‘दाढ़ी वाली महिला’ कहलाना ज्यादा पसंद करती हैं. वो बताती हैं कि अपने साथ होने वाले भेदभाव से वो काफी तंग आ चुकी थीं. फिर अपने एक दोस्त के कहने पर उन्होंने दाढ़ी ना कटाने का फैसला किया. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. डॉक्टरों के मुताबिक डकोटा में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन्स का लेवल बढ़ने से ऐसा हो सकता है. डकोटा ने बताया कि उनको अपनी दाढ़ी को लेकर काफी भेदभाव झेलना पड़ा है. लेकिन 2015 से उन्होंने अपनी दाढ़ी नहीं काटी है. अब उन्हें अपने दाढ़ी वाले लुक पर गर्व है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!