Viral Answer Sheet: छात्र ने गानों से भर दी आंसर शीट, फिर टीचर ने जो लिखा पढ़कर सोच में पड़ जाएंगे!
Viral Answer Sheet: अक्सर देखा गया है कि परीक्षा में जब किसी छात्र को जवाब नहीं सूझता, तो वो या तो आंसर शीट खाली छोड़ देता है या फिर उसकी जगह ऊटपटांग जवाब लिख देता है. लेकिन एक छात्र ने तो हद ही कर दी. उसने अपनी आंसर शीट को फिल्मी गानों से ही भर दिया. दावा किया जा रहा है कि ये आंसर शीट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के किसी छात्र का है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गई है. शीट में कथित तौर पर टीचर ने भी जवाब दिया है, जो देखने लायक है. हालांकि, hindmorcha इसकी पुष्टि नहीं करता है.
कथित आंसर शीट में छात्र ने केवल तीन ही सवालों के जवाब दिए हैं. इसमें से दो में उसने हिंदी फिल्म के गाने लिखे हैं. वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, जब छात्र को सवालों के जवाब नहीं सूझे, तो उसने टीचर को इम्प्रेस करने के लिए अनोखे अंदाज में उसकी तारीफ कर दी.
यहां देखें, वायरल आंसर शीट का वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CqYAKe2oM_5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5614ef73-33a5-4c8b-9df9-b2e3a379d6cd
उसने पहले जवाब में फिल्म 3 इडियट्स का गाना Give Me Some Sunshine…Give Me Some Rain लिखा है. दूसरा जवाब टीचर के लिए था. इसमें उसने लिखा है, आप एक शानदार टीचर हैं. यह मेरी गलती है कि मैंने मेहनत नहीं की. भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें. वहीं, तीसरे जवाब में उसने आमिर खान की फिल्म पीके का गाना लिखा है और वो कौन सा है, उसके लिए आपको ये वीडियो देखना होगा.
वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cu_memes_cuians नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, टीचर ने क्या जवाब दिया, उसके लिए वीडियो को अंत तक देखें. दो दिन पहले शेयर हुए वीडियो को अब तक लगभग 16 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
एक ने लिखा है, बहुत लोग फेल हुए थे इसमें. वहीं, दूसरे का कहना है, कुछ भी बोलो…लड़के की हैंडराइटिंग बड़ी कमाल की है. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ये बंदा चौथे सेमेस्टर में कैसे पहुंच गया. एक और यूजर ने लिखा है, फिर लोग बोलते हैं कि इंडिया में जॉब्स नहीं है.