Ajab Gajab

Premi Premika Ka Video: मेकअप के बीच प्रेमिका से मजाक करना पड़ा भारी, हुआ ऐसा हाल दोबारा गलती नहीं करेगा | देखें वीडियो

Premi Premika Ka Video: अगर आपकी गर्लफ्रेंड है और उसे मेकअप के बीच डिस्टर्ब करते हैं तो पहले दो मिनट सोच लें. क्योंकि ऐसा करना काफी नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. सोशल मीडिया में ऐसी ही एक घटना से जुड़ा मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो प्रेमी प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है जिसमें लड़का मेकअप के बीच लड़की को डिस्टर्ब करने की गलती कर गया.

अपनी इसी गलती पर उसे इतनी मार पड़ी की बेचारी की आंख तक सूझ गई. वीडियो नेटिजन को भी काफी पसंद आया है और कुछ ही देर में हजारों लाइक व्यूज बटोर चुका है

प्रेमिका के सामने स्टाइल मारना पड़ा महंगा

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की कार में ड्राइविंग सीट पर बैठी है और मेकअप कर रही है. वो मेकअप में बिजी थी कि तभी प्रेमी की एंट्री हुई. कार में बैठते ही वो एटीट्यूड दिखाने लगा. उसने म्यूजिक बदला और अपनी पसंद का गाना प्ले कर दिया. फिर मुंह से च्युइंग गम निकाली और स्टाइल में बाहर थूक दी.

बात इतने में ही खत्म नहीं हुई, प्रेमी स्टाइल में ब्रेसलेट घुमाने लगा. इधर प्रेमिका भी उसकी इन हरकतों को लगातार देख रही थी. कुछ सेकंड बाद उसने प्रेमी को इतना मारा कि बेचारे की एक आंख तक सूज गई. मजेदार है कि खूब पिटाई के बाद बेचारा आराम से बैठ गया. फ्रेम में ये दृश्य सबसे ज्यादा मजेदार लगता है

https://www.instagram.com/p/ChKw_tKKTcR/?utm_source=ig_embed&ig_rid=899e349b-9c99-4251-9209-337b14986918

वीडियो सोसल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर 18plusguyy नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक शूट का हिस्सा मालूम पड़ता है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!