Ajab Gajab

Ladki Ka Dance: लड़के के साथ रोमांटिक डांस करने लगी लड़की, मगर जो दिखा इंटरनेट ही हिल गया | देखिए Video

Ladki Ka Dance: डांस से जुड़े लाखों करोड़ों वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं और हर रोज बड़ी तादाद में एक से बढ़कर डांसिंग वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ अपने यूनिक स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोर लेते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म मोहरा के सॉन्ग ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करती नजर आई है. इसमें लड़की तो खूब जबरदस्त डांस करती है मगर उसके साथ नजर आए लड़के का रिएक्शन ऐसा है जिसे देख इंटरनेट तक हिल गया.

हॉट डांस करने लगी लड़की

कुछ सेकंड का वीडियो देखकर लगता है कि लड़का गुस्से में है कि तभी लड़की उसका पास पहुंची और बैकग्राउंड में टिप-टिप बरसा गाना प्ले हो गया. अगले ही सेकंड लड़की भी हॉट डांस करने लगी, मगर लड़के का रिएक्शन पहले जैसा ही रहा. वो ना मुस्कुराता है और ना ही हिलता है. बस एक जगह ही खड़ा रहता है. इधर लड़की के जबरदस्त डांस ने सबका दिल जीत लिया, मगर आखिर में जो कुछ हुआ किसी को भी हिला कर रख देखा. आखिर का दृश्य देखकर शायद ही कोई हंसी भी रोक पाएगा.

यहां देखें लड़की के डांस का वीडियो

https://www.instagram.com/bhutni_ke_memes/?utm_source=ig_embed&ig_rid=98d83ef7-592a-40a4-a793-2af18f17b433

डांस का ये जबरदस्त वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!