फुटबॉल मैच खेलने के लिए भाई से करा दी मंगेतर की शादी ! खुद नदारद रहा ‘खिलाड़ी’
Man Chose Match Over Wedding : आज के ज़माने में हर कोई अपनी-अपनी ज़िंदगी में इतना व्यस्त है कि ज़रूरी कामों के लिए भी वक्त निकालना पड़ता है. एक ज़माना था, जब लोग शादी-ब्याह के समारोह के लिए रिश्तेदारों के यहां 5-7 दिन का स्टे कर लिया करते थे, लेकिन आजकल खुद अपनी शादी के लिए भी वक्त निकालना मुश्किल हो गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक फुटबॉलर खुद की शादी में ही गैर मौजूद रहा लेकिन शादी न रुके, इसके लिए उसने अजीबोगरीब तरकीब निकाली.
ये कहानी स्वीडिश फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी मोहम्मद बाया तुरे (Mohamed Buya Turay) की है. उन्होंने एक मैच के चक्कर में अपनी खुद की शादी ही छोड़ दी. उससे भी ज्यादा दिलचस्प वो आइडिया था, जो उसने इस सिचुएशन से बचने के लिए लगाया. इस वक्त ये अनोखी शादी और फुटबॉलर का डेडिकेशन, दोनों ही चर्चा में हैं. आप भी इस विचित्र शादी की कहानी ज़रूर जानिए.
मैच के लिए खिलाड़ी ने छोड़ी खुद की शादी
आपने काम के लिए लोगों का डेडिकेशन देखा होगा, लेकिन इस लेवल का त्याग शायद ही कभी देखा या सुना हो. 26 साल के खिलाड़ी मोहम्मद बाया तुरे (Mohamed Buya Turay) स्वीडिश फुटबॉल क्लब Malmö FC से जुड़े हैं. उन्होंने हाल ही में चाइनीज़ लीग छोड़कर स्वीडिश क्लब को ज्वाइन किया है.
22 जुलाई को हुई डील के बाद ही क्लब की ओर से उन्हें एक महत्वपूर्ण मैच की तैयारी के लिए तुरंत ही आने के लिए कहा गया. दिक्कत ये थी कि इसी वक्त अफ्रीकन स्ट्राइकर मोहम्मद बाया की शादी तय हुई थी. उनके सामने धर्मसंकट ये था कि वे शादी भी नहीं टालना चाहते थे और पहला महत्वपूर्ण मैच छोड़कर करियर से भी समझौता नहीं करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने अपनी गैर मौजूदगी में भी खुद की शादी करा दी.
अपनी जगह शादी में भाई को बैठाया
सियरा लियोन में 21 जुलाई को उनकी शादी थी. स्वीडिश अखबार Aftonbladet से बात करते हुए फुटबॉलर ने बताया कि शादी का फोटोशूट उन्होंने पहले ही करा लिया, ताकि ऐसा लगे कि वो खुद शादी में मौजूद थे. हालांकि असल में उनकी जगह शादी की रस्में उनके भाई ने निभाई थी. इससे जुड़ी हुई तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं, जिसमें उनकी पत्नी उनके भाई के साथ रस्में निभा रही हैं और खुद मोहम्मद कहीं भी मौजूद नहीं हैं. हालांकि अब वे अपनी पत्नी को अपने साथ स्वीडन शिफ्ट करने वाले हैं.