इस गंदी लत के मामले में लड़कों से भी आगे हैं लड़कियां, छुड़वाने की तमाम कोशिश हो जाएंगी नाकाम
अगर आपको ये लगता है कि लड़कों को सोशल मीडिया की लत होती है और उनके लिये सोशल मीडिया से दूर होना मुश्किल है तो आप गलत हैं. क्योंकि हालिया सर्वे की रिपोर्ट कुछ और ही हाल बयां करती है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की लत ज्यादा होती है और वो इसे आसानी से छोड़ भी नहीं पातीं.
यह तथ्य अमेरिका में प्यू रिसर्च सेंटर के एक नए सर्वेक्षण की रिपोर्ट में सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार किशोर लड़कों की तुलना में किशोर लड़कियों को इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, टिकटॉक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ना ज्यादा मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया को छोड़ने के विचार के बारे में पूछे जाने पर, 54 प्रतिशत किशोरों ने कहा कि इसे छोड़ना थोड़ा कठिन होगा,
जबकि अन्य 46 प्रतिशत ने कहा कि यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं
लड़कियों के मुकाबले ज्यादातर लड़कों ने यह कहा कि उनके लिए सोशल मीडिया छोड़ना आसान होगा. 15 से 17 साल के किशोरों की बात करें तो 10 में से 6 ने कहा कि उनके लिये सोशल मीडिया को छोड़ना बहुत कठिन है. यहां तक कि 13 से 14 साल के बच्चों को भी ऐसा ही लगता है.
सर्वे की रिपोर्ट यह बात भी सामने आई है कि अब किशोरों का एक्सेस सिर्फ मोबाइल तक ही नहीं रह गया है. वे दूसरे डिजिटल प्लैटफॉर्म जैसे कि लैपटॉप, टैब आदि पर भी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर एकाउंट रखने वाले 95 फीसदी किशोर स्मार्टफोन चलाते हैं, 90 फीसदी लैपटॉप और डेस्कटॉप का यूज जानते हैं. वहीं 80 फीसदी गेमिंग कंसोल में आगे हैं.
किशोरों में इंटरनेट यूज का आंकड़ा 97 फीसदी तक बढ़ गया है. ऐसे किशोर जो हमेशा ऑनलाइन पाए जाते हैं, इनकी संख्या में दो गुने से भी ज्यादा की बढ़त देखी गई है.