मंदिर में जल चढा़ने गई किशोरी के मांग मे युवक ने डाला सिंदूर
दोस्तपुर (सुल्तानपुर) शिव मंदिर में जल चढा़ने गई किशोरी के मांग मे 20 वर्षीय युवक ने सिंदूर डाला, किशोरी के परिजनो ने पिटाई कर पुलिस के हवाले किया, थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम मे सोमवार को गांव की 16 वर्षीय किशोरी शंकर मंदिर में जल चढा़ने जैसे ही मंदिर में घुसी पहले से बैठा शिव मंगल नाम का किशोर जबरदस्ती हिंद खींच कर मांग में सिंदूर डाल दिया किशोरी चिल्लाई व घर वालों को बताई, गुस्साऐ घर वालों ने मंगल की जम कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि शिव मंगल की डाक्टरी करा कर थाने पर बिठाया गया है अभी तहरीर नही पड़ी है.
टांडा ( अंबेडकरनगर) सरयू नदी का जलस्तर खतरे की निशान के करीब पहुंच गया है। जिस रफ्तार से नदी बढ रही है उससे लग रहा है कि 24 से 48 घंटे भीतर नदी खतरे के निशान को पार कर जायेगी । नदी का जलस्तर बढने नदी के कछार वाले क्षेत्रों के ग्रामीण दहशत में है वही एसडीएम टांडा ने कहा प्रशासन पूरी तरह तैयार है
नदी का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 मीटर से मात्र 2 सेंटीमीटर नीचे है। सोमवार सुबह 8 बजे नदी का जल स्तर 92.70 मीटर नापा गया। वही शाम 4 बजे नदी का जलस्तर 92.71 मीटर हो गया है जिस रफ्तार से नदी बढ रही है उससे लग रहा है कि नदी 24 से 48 घंटे के भीतर खतरे के निशान को पार कर जायेगी बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले गांव मांझा क्षेत्र मे एक फीट और बढ़ने पर स्थित विकट हो जायेगी. टांडा में हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों तक नदी का पानी पहुंच गया है वही लगातार बारिश से नदी तेजी से बढ रही है उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने कहाकि बाढ पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है ।