Agra

₹500 उधार न देने पर दबंगों ने दो भाइयों को मारपीट कर किया घायल

  • ₹500 उधार न देने पर दबंगों ने दो भाइयों को मारपीट कर किया घायल

टूंडला। उधारी में ₹500 न देने पर दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। भाई को बचाने आए दूसरे भाई के साथ भी दबंगों ने मारपीट की और उसे भी लहूलुहान कर दिया। पीड़ित भाइयों ने थाने में तहरीर दी है।
पूरा मामला थाना टूंडला क्षेत्र के लाइनपार के नगला मस्जिद का है। यहां पर रहने वाले फिरोज काम करके घर वापस लौट रहे थे। पीड़ित के मुताबिक तभी रास्ते में चमन नामक व्यक्ति ने उसे रोककर ₹500 उधार मांगे, जब उसने रुपए देने से मना किया तो उसकी जेब में जबरन हाथ डालकर पैसे निकालने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो ईट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। बीच-बचाव करने आए उसके भाई आमिर के साथ भी दबंगों ने मारपीट की और उसे भी घायल कर दिया। पीड़ित भाइयों ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!