हिन्द की चादर गुरु तेगबहादुर जी का शहादत दिवस मनाया संस्था आप और हम ने
टूंडला. क्राइज दा किंग के पास नव निर्माण ऑफिस जीत इंटरप्राइसिस पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की उपस्थिति में हिन्द दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी का शहीदी दिवस मनाया.
सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी और राष्ट्रीय संरक्षक सरदार मनमिंदर सिंह दोनों ने गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर नमन किया , श्री बेदी ने बताया गुरु तेग बहादुर महाराज का जनम सन 1621 ई में मुगल साम्राज्य पंजाब के अमृतसर जिले में छठवें गुरु हरगोबिन्द सिंघ महाराज जी के गृह हुआ और सिख धर्म के नौवें गुरु एवम् सर्वमानव जाति के गुरु कहलाए.
इनके पिता गुरु हरगोबिन्द सिंघ जी ने अपने पुत्र का नाम त्याग मल रखा , बाद में मुगलों के खिलाफ गुरु तेग बहादुर महाराज ने युद्ध में वीरता बहादुरी दिखाई तो गुरु जी का नाम तेग बहादुर नाम पड़ गया , गुरु जी धैर्य , त्याग ,वैराग्य की मूर्ति थे सरदार मनमिंदर सिंह ने कहा गुरु तेग बहादुर महाराज जी ने हिन्दू धर्म के तिलक जनेऊ एवम् मानव रक्षा के लिए मुगल क्रूर बादशाह औरंगजेब के जुल्म का डटकर सामना किया और अंत में जालिम औरंगजेब ने दिल्ली चांदनी चौक पर गुरु तेग बहादुर महाराज जी को सर कलम करके शहीद कर दिया ऐसे महान त्याग के धनी थे गुरु तेग बहादुर जी जो मुगल शासक उन्हें अपने धर्म से हिला ना सके.
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , , मान सिंह ,अशोक कुमार , अमित कुमार, मनीष यादव गुलवीर सिंह चौधरी , रवि चौहान , मनीष सिंह , भुरी सिंह , डॉ अनुसील वार्ष्णेय , , राहुल , सरदार इंदर पाल सिंह पप्पू भाई , वीरेंद्र कुमार रिटायर टी टी , टिंकू , आदि