हाथरस माइनर से अचानक छोड़ा गया पानी, बम्बा फूटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न
फिरोजाबाद। हाथरस माइनर में अचानक पानी छोड़े जाने से बंबा फूट गया और किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। जानकारी होते ही काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे और पानी रोकने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इससे किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पानी को रुकवाये जाने की मांग की है।
पूरा मामला थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव मोती गढ़ी का है। यहां से गुजर रहे बंबा में बुधवार तड़के अचानक हाथरस माइनर से पानी छोड़ दिया गया। अचानक तेज बहाव से पानी आने से बंबा फूट गया और आसपास किसानों की खेती में पानी भर गया। सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए।
जानकारी होते ही आसपास के गांव जादी गढ़ी समेत अन्य गांव के किसान मौके पर पहुंच गए। पहले तो किसानों ने स्वयं ही इस कटान को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए इसे रुकवाये जाने की मांग की।
पानी का बहाव इतना तेज था कि खेतों से होते हुए प्राथमिक विद्यालय मोती गढ़ी के परिसर में भी पानी भर गया। इससे ग्रामीण और परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक माइनर में पानी छोड़े जाने से उन्हें इस नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और अभी तक शिकायत करने के बाद भी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।