Agra

हरी शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट : आज का मैच जे एस ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली के मध्य खेला गया

स्वर्गीय श्री हरी शंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का आज का मैच जे एस ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें टॉस दिल्ली के कप्तान सार्थिक ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले खेलने उतरी दिल्ली की टीम 23.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा तुषार ने 34 दीपक और हर्ष ने 20-20 रनों का योगदान दिया.

जे एस ढिल्लन एकेडमी के गेंदबाज अभिजीत ढिल्लन ने शानदार 4 विकेट और आर्यन ब तेजेंद्र ने 2 ब 1 विकेट लिया जवाब में खेलने उतरी जे एस ढिल्लन एकेडमी की टीम 16.5 ओवरों में 107 रनों को बनाकर आल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक तेजेंद्र ने 34 और जयवीर ब अमन ने 20 ब 14 रनों का योगदान दिया दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बबलू ने सर्वाधिक 4 विकेट ब हर्ष ने 2 विकेट लिए और इस तरह दिल्ली ने 26 रनों से मैच जीत लिया

आज के मैच में अपायरिंग डी के दीक्षित और वरुण सोलंकी ने की कमेंट्री अरविंद और स्कोरिंग अन्नू ने की मैच के दौरान मुख्य अतिथि श्री राजीव मिश्रा जी नोएडा क्राइम ऑफ नेशन मासिक पत्रिका एडिटर इन चीफ और आयोजक डी के दीक्षित अध्यक्ष अजय राज दीक्षित संजीव दीक्षित जावेद अली सचिन दिवाकर दीपा सैनी करुआ संजय मेवाती आदि उपस्थित रहे कल का पहला सेमी फाइनल मैच मोती झील इटावा और जादौन राइडर अलीगढ़ के मध्य खेला जाएगा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!