Agra

हरि शंकर दीक्षित स्मृति टूर्नामेंट : किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद ने जीता मैच

फिरोजाबाद के टूंडला में कंपनी बाग मैदान में चल रहे स्वर्गीय श्री हरि शंकर दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का मैच यूपी डीएसए एवं किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के मध्य खेला गया यूपी डीएसएनए कप्तान राजा बाबू ने टॉस जीता पहले केंद्र बाजी करने का निर्णय लिया किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 235 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन गप पेंद्र गोस्वामी ने सर्वाधिक 85 रन बनाए और 3 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए निखिल दिक्षित ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया जवाब में उतरी यूपी डीएसए की टीम 25 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 167 रन पर ऑल आउट हो गई आज के एंपायर वरुण सोलंकी विवेक चौधरी अनु तिवारी ने की टूर्नामेंट आयोजक देवेंद्र कुमार दीक्षित अजय अधीक्षक संजीव दिक्षित संजय मेवाती करुआ सचिन दिवाकर दीपक सैनी जावेद अली मुन्ना भाई आदि लोग उपस्थित रहे.

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!