Agra
स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ का धरना प्रदर्शन
टूंडला . टूंडला में सोमवार को स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी एकजुट होकर नगरपालिका पहुंच गए। जहां पर उन्होंने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर स्थाई व ठेका कर्मचारियों के वेतन में हुए घोटाले समेत अन्य घोटालों की जांच कर कार्रवाई किए जाने और कर्मचारियों के हितों को लेकर की गई मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की गई है। उनकी मांग पूरी ना होने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।