Agra

सेवानिवृत लोको पायलेटों को एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने दी विदाई

  • सेवानिवृत लोको पायलेटों को एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने दी विदाई

टूंडला। एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत हुए दिनेश सिंह लोको पायलट मेल एवं नरसिंघ राव लोको पायलट पैसेंजर को विदाई दी। दोनों कर्मचारियों को घर जाकर मेंस यूनियन की और से शुभकामनायें दी एवं उनके दीर्घ आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर सरदार सिंह, शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी. सतीश कुमार, सुरेश पार्टी, मुकेश कुमार,सुनील कुमार. पुष्पेंद्र कुमार, उदय वीर सिंह, विक्की शाह आदि उपस्थित रहे।


लायंस क्लब टूंडला ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर

टूंडला। लायंस क्लब टूंडला द्वारा निःशुल्क नाक, कान, गला जांच शिविर विद्या संबर्द्धनी धर्मधाला में लगाया गया।
निःशुल्क जांच शिविर विद्या संबर्द्धनी धर्मशाला में लगाया गया। जिसमें नाक, कान, गला के 150 मरीजों का चिकत्सकों द्वारा जांच की गई एवं उनको परामर्श दिया। इस अवसर डा. राकेश गुप्ता, डा. संजीव ने मरीजों को जानकारी देते हुए बताया कि गला, नाक, कान हमारे शरीर का महत्वपूंर्ण अंग है। समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए इसके प्रति बिलकुल भी लापरवाही ना बरतें। इस मौके पर पंकज जैन, प्रदीप शर्मा, बसंत जैन, संजीव कुमार, अल्पना शर्मा, सुरेन्द्र सिंह नौहवार, पंकज गुप्ता, आलोक उपाध्याय, राजेन्द्र बिहारी गुप्ता, अशोक यादव, डा. संजीव जैन, पवित्रा जैन, अंकित जैन, हेमन्त जैन, भगवत स्वरूप कटियार आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!