संयुक्त चिकित्सालय में खुला पीएम भारतीय जन औषधि का केंद्र
-
बाजार से 90 प्रतिशत तक की मिलेगी दवाओं पर छूट, गरीब भी खरीद सकेगा मंहगी दवाएं
शिकोहाबाद। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषध परियोजना के तहत बुधवार को संयुक्त चिकित्सालय में एक आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मेडिकल खोला गया है। जिसमें महंगी दवाओं पर बाजार से 90 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। जिससे आम जनता के पैसों की बचत होगी।
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में से एक आम गरीब जनता को अच्छी और सस्ती दवाओं को उपलब्ध कराना है। जिससे गरीब लोग मंहगी दवाओं को कम दामों में खरीद कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। इसी के उद्देश्य की पूर्ति को अस्पताल परिसर में इस मेडिकल का उदघाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. अभिषेक, डॉ. शाहिद अली, ड़ॉ. विनीत शुक्ला, डॉ. शिव कुमार कर्दम, फार्मासिस्ट जेएस यादव, ब्रजेश कुमार, रविंद्र दुबे, सहित बड़ी संख्या में अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा। केंद्र संचालक हरिओम सिंह ने कहा कि मेडिकल पर पर्चे और बिना पर्चे के दवा उपलब्ध कराई जायेगी। सरकार के इस उपक्रम में आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी।