Agra
विद्यालय का ताला तोड़कर तीन गैस सिलेंडर चोरी, शिक्षिका ने थाने में दी तहरीर
-
विद्यालय का ताला तोड़कर चोर तीन गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए शिक्षिका ने थाने में तहरीर दी
टूण्डला। विद्यालय का ताला तोड़कर चोर तीन गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए शिक्षिका ने थाने में तहरीर दी है दरअसल पूरा मामला थाना पचोखरा क्षेत्र के कमपोजिट प्राथमिक विद्यालय नगला गंगाराम का है यहां पर बीती रात्री चोर विद्यालय का ताला तोड़कर तीन गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब प्रधानाध्यापिका साधना रावत विद्यालय पहुंची तो कमरे का ताला टूटा हुआ देखकर दंग रह गई अंदर रखे हुए तीन सिलेंडर गायब थे इस चोरी की घटना को लेकर उन्होंने देवखेड़ा चौकी पर इसकी शिकायत की है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया वही बता दें कि विगत एक सप्ताह के अंदर इस थाना पचोखरा क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में चोरी होने की दूसरी घटना है इससे पहले चोरी प्राथमिक विद्यालय गढ़ी जोदी में हुई थी।