Agra

विजली विभाग की मनमानी से ग्राम आतीपुर के लोग परेशान, दूर दराज से ला रहे है पानी

  • गांव में एक तरफ विजली है तो एक तरफ़ अंधेरा विल भरे होने पर भी लाइनमेंन ने काटी एक तरफ़ की लाइट जुड़बा ने की बोलो तो पैसे की मांग करते हैं

फ़िरोज़ाबाद – दरअसल पूरा मामला ग्राम आतीपुर ब्लॉक नारखी का है जहाँ लोगों ने अपना आपा तब खो दिया ज़ब नगला शोठ विजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर एक तरफ़ा कार्यवाही करते हुए एक विशेष क्षेत्र के निवासियों की तरफ़ की विजली काट दी गांव बालों का कहना है कि पिछले 15 से 20 दिन हो गए लाइट काटे हुए अभी तक लाइनमेन द्वारा तार नहीं जोड़ा गया है जिससे सभी लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही है काफ़ी दूर दराज़ से पानी लाना पड़ रहा है मोहल्ले में पानी बिल्कुल भी नहीं है और अंधेरे की वजह से चोरी होने का डर भी सता रहा है ।

जब इस बारे में विजली विभाग के अधिकारीयों से बात कि गयी तो उनका कहना है कि कुछ लोगों द्वारा बकाया विल नहीं भरा गया है इस संवध में जब ग्रामीण लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारा विल भरा हुआ तो हमारी लाइट तो चालू कर दी जाये और जिनका बकाया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये लेकिन यहाँ लाइनमेंन द्वारा पैसे मांगे जाते है जब पैसे ना दो तो लाइनमेंन के द्वारा एक तरफा कार्यवाही करते हुए विजली काट दी जाती है जिससे हम लोग काफ़ी परेशान है अगर ऐसा ही रहा तो हम अपना दैनिक जीवन विन पानी के कैसे जियेंगे वही पानी की कमी और लाइट ना आने की वजह से घरों में अँधेरे होने से स्कूल के बच्चों को भी पढ़ाई लिखाई में काफ़ी दिक्कत भी हो रही है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!