महाराज सूरजमल जी का 259 वाँ बलदान दिवस के रूप में मनाया गया
आज टुंडला नगर में हिंदू सम्राट महाराज सूरजमल जी का 259 वाँ बलदान दिवस के रूप में महाराजा सूरजमल जाट एकता मंच द्वारा मोहम्दाबाद केनरा बैंक के पास मनाया गया है. जिसमें सभी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर हिंदू सम्राट सूरजमल जी को अपनी शृध्दाजली दीं.
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय गौमता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व सूरजमल जाट एकता मंच के प्रदेश महामंत्री लोकेंद्र पोनिया जी ने कहा कि महाराजा सूरजमाल जी जाट समुदाय के सबसे बढ़े राजा हुए थे इनका राज्य भरतपुर क्षेत्र था समकालीन एक इतिहास कार के अनुसार इन्हें प्लूटो की संज्ञा से नवाजा गया था इनकी दृष्टि और बुद्धिमता को देखते हुए उनकी तुलना ओडिसिस से की थी. इस मौक़े पर जाट एकता मंच के पदाधिकारी उदय प्रताप वर्मा,गौतम सिंह नोहवार,महेंद्र सिंह जूरेल,शेर सिंह राना,रामपाल चौधरी,शरद पोनिया,कुलदीप पोनिया,आकाश वर्मा,वीनू वर्मा,राकेश सोलंकी,हरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे!