मकर संक्रांति के अवसर पर मुस्लिम समाज करबला कमेटी की तरफ से विशाल 3 कुन्तल खिचड़ी का सेंटर चौराहे पर वितरण किया गया
मकर संक्रांति के अवसर पर मुस्लिम समाज करबला कमेटी की तरफ से विशाल 3 कुन्तल खिचड़ी का सेंटर चौराहे पर वितरण किया गया. हर साल की तरह मुस्लिम समाज द्वारा बांटी गई खिचड़ी का पूरे नगर में चर्चा का विषय रहा.
आज मकर संक्रांति के अवसर पर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के नेतृत्व में 3 कुंटल खिचड़ी का विशाल वितरण किया गया.
खिचड़ी को खाते हुए लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहां के खिचड़ी वितरण से प्यार मोहब्बत अमन चैन भाईचारा बनता है. हिंदू भाई के त्यौहार को मुस्लिम भाई कितने हर्षोल्लास मोहब्बत के साथ मना रहे हैं. करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने कहां के पूरे उत्तर प्रदेश में खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम बहुत साल पहले हमने फिरोजाबाद में शुरू करा था जिसको हम आज तक करते आ रहे हैं.
मुस्लिम समाज की तरफ से खिचड़ी बांटने का मकसद उद्देश्य यह है कि हम यह संदेश पैगाम देना चाहते हैं हम अपने प्यारे से देश में अमन चैन मोहब्बत भाईचारे के साथ रहते आए हैं और हिंदू मुस्लिम त्योहारों को एक साथ मनाते आए हैं. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, ने कहा कि हिकमत उल्ला खान बरसों से खिचड़ी बांटकर अमन-चैन भाईचारे का पैगाम देते आ रहे हैं यह बहुत सराहनीय कार्य है.
प्रमुख उद्योगपति संतोष अग्रवाल हेमंत अग्रवाल बल्लू, शिक्षाविद डॉक्टर मयंक भटनागर रामसेवक यादव ने कहा कि हिकमत उल्लाह खान ने जब से मुस्लिम समाज की तरफ से खिचड़ी बांटने का कार्यक्रम शुरु करा है तब से ही हम इस कार्यक्रम में आ रहे हैं क्योंकि यह कार्यक्रम मुस्लिम भाइयों की तरफ से किया जाता है जिससे एकता का पैगाम जाता है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है आइए हम सब मिलकर एक दूसरे के साथ त्योहारों को इसी तरीके से बनाएं जिससे मोहब्बत अमन-चैन भाईचारा बना रहे.
नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा व सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज के हिकमत उल्ला खान मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण कर हिन्दू त्योहार पर मेल मोहबत का पैगाम दिया है हेमंत अग्रवाल बल्लू संतोष अग्रवाल मयंक भटनागर रामसेवक यादव रविंद्र तिवारी कौशल किशोर उपाध्याय विवेक इंस्पेक्टर एलआईयू प्रेमपाल सिंह थाना दक्षिण प्रभारी राजेश पांडे थाना उत्तर प्रभारी नरेंद्र शर्मा जकी उल्ला खान हाजी हारून अजीज हाजी बॉबी सिद्दीकी अलकार कुरेशी देश दीपक यादव भरत तिवारी इनाम सिंह प्रजापतिआशिम विजय भांभानी आसिम खान अमित वार्ष्णेय सलमान एडवोकेट एजाज अली राजू आरिफ रंगरेज फैजान कुरैशी फैजी खान आदि लोगों ने विशाल खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में कार्यक्रम में शहर के प्रमुख लोगों ने भाग लिया.