बच्चों के बीच हुए झगड़े ने ले लिया बड़ा रूप, युवक की मौत
फिरोजाबाद. थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के काजी टोला में बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। इसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक युवक के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से वह घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया था।
पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत काजी टोला मोहल्ला का है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि यहां पर दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था। बच्चों के आपसी झगड़े को लेकर दोनों ही पक्षों से लोग बाहर आ गए और मारपीट करने लगे ।
मारपीट इतनी बढी कि उसमें एक पक्ष के आशीष उर्फ शाकाल पुत्र रामप्रकाश के सिर में गंभीर चोट लग गई जो लहूलुहान होकर गिर गया। आनन-फानन में परिवारी जन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिवारी जन युवक का शव लेकर आरोपी के घर के सामने बैठ गए। जहां पर हंगामा करने लगे।
मौके पर पांच थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने परिवारी जनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।