Agra

पशुपालन विभाग के प्रदेश अपर निदेशक का अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया

टूंडला। पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अपर निदेशक टीके तिवारी पशु चिकित्सालय पहुंचे जहां अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह एवं पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ. टीके तिवारी ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में पशुपालन विभाग के अपर निदेशक भेजे हैं।

अपर निदेशकों के द्वारा पशु पालन ग्रामीण अंचलों सहित गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों की उचित व्यवस्था भैंस पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन, मुर्गी पालन जैसे कार्यों को बढ़ावा देना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।गौशालाओं में गोवंश की दुर्दशाओं को ठीक करने के लिए मुझे फिरोजाबाद जनपद में शासन द्वारा भेजा गया है। मैं समूचे जनपद के गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर रहा हूं।इसलिए पशु पालन के विषय में भी गहन चर्चा हो रही है।

अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लोकेंद्र सिंह पोनियां एवं प्रदेश महामंत्री रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ द्वारा गौ हित में अपना अभूतपूर्व सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं डॉक्टरों का स्वागत सम्मान किया गया है।

आज हम संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार शर्मा एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आरके शर्मा को स्मृति चिन्ह एवं पटका पहना कर सम्मानित किया गया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश धामा, प्रदेश मंत्री प्रदीप पाठक, मंडल महामंत्री मुकेश उपाध्याय, उदय प्रताप सिंह, रामपाल चौधरी, डॉ. गौतम सिंह नौहवार आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!